UPSC Photo Sample 2024 : UPSC form apply online करने से से पहले जान ले फोटो कैसे अपलोड करे



UPSC Photo Sample 2024 : UPSC form apply online करने से से पहले जान ले फोटो कैसे अपलोड करे

 UPSC Photo Sample 2024 :


UPSC Photo Sample 2024 : दोस्तों आपको बता दे Union Public Service Commission द्वारा साल 2024 का प्रीलिम्स के लिए रजिस्ट्रेशन upsconline.nic.in वेबसाईट पर शुरू हो चुकी है | लेकिन UPSC 2024 का आवेदन करने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि फोटो कैसे अपलोड करे, वरना आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है | 



तो आइए इसे विस्तार से कुछ पॉइंट्स में समझते है UPSC Photo Sample 2024 क्या है और इसे कैसे अपलोड करना है 



UPSC Photo Sample 2024 इसे पूरा पढे 


    • UPSC  के information के अनुसार आपकी फोटो आवेदन करने से 10 दिन पुराना होनी चाहिए यानि की अगर आप 25 february को आवेदन कर रहे है तो आपकी फोटो 15 से 25 february के बीच की होनी चाहिए |

    • UPSC 2024 From में आपकी अपलोड होने वाली फोटो पर आपका नाम और जिस दिन फोटो लिया गया है वह date (upsc name and date on photo) लिखी होनी चाहिए |

    • ध्यान रहे की फोटो पर आपका चेहरा तीन चौथाई दिखाई देनी चाहिए |

    • आपकी फोटो का फॉर्मैट jpeg या jpg में होनी चाहिए |

    • आपकी फोटो का size 20 kb से 300 kb के बीच में होनी चाहिए, अन्यथा आपकी फोटो साइट पर अपलोड नहीं होगी |

    • UPSC Photo Sample 2024 अपलोड करने से पहले इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आपका look जैसा अभी है वैसा ही exam देते समय पर भी होनी चाहिए | जैसे मान लेते है की फोटो में आपकी दाढ़ी नहीं है और आपने चश्मा पहन रखा है तो exam देते समय या इंटरव्यू में भी आपको बिना दाढ़ी के और चश्मा पहन कर ही जाना होगा | क्योंकि आपकी फोटो से अगर exam हॉल में आपका चेहरा मैच नहीं हुआ तो हो सकता है आपको exam हॉल से बाहर कर दिया जाएगा |

    • आपकी फोटो का background सफेद और साफ होना चाहिए |

    • फोटो पर किया गया sign 20 kb से अधिक नहीं होना चाहिए |



UPSC Photo Sample 2024 : UPSC form apply online करने से से पहले जान ले फोटो कैसे अपलोड करे
UPSC Photo Sample 2024



UPSC CSE Prelims 2024 Exam Date 


UPSC CSE Notification के अनुसार इस साल 2024 में UPSC का Prelims exam 26 मई 2024 को आयोजित की जाएगी साथ ही जो भी UPSC aspirants इस exam में सफल होगा उसे आगे मेन्स exam देना होगा | आपको बता दे UPSC CSE का मेन्स Exam 19 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा |



UPSC Photo Passport Size 

  • UPSC CSE Notification के अनुसार फोटो का pixel size 140 pixels height x 110 pixels width होना अनिवार्य है |

  • साथ ही UPSC Signature Photo की pixel size 110 pixels height x140 pixels width होनी अनिवार्य है |



Disclaimer

दोस्तों अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढे । जो भी जानकरी इस आर्टिकल में दिया गया है वो एक केवल नोटिफकेशन का पार्ट है. जो अलग अलग website और UPSC CSE Notification से लिया गया है | इसमें किसी भी प्रकार के त्रुटि के लिए collectorbabu.in जिम्मेवार नहीं होगा। अतः UPSC CSE के ऑफिसियल नोटिफकेशन को ध्यान से पढ़ कर ही आवेदन करें। इस article को पूरा पढ़ने के लिए हमारी टीम सदा आपका आभारी रहेंगे |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ